• Wed. Jan 22nd, 2025

    दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेप का आरोपी है, बीजेपी ने किया दावा

    तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि रेप का आरोपी है, यह दावा बीजेपी की ओर से किया गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला आदमी अपराधी है और वह रेप के मामले में जेल में बंद है। बीजेपी प्रवक्ता की ओर से इस बारे में एक ट्वीट भी किया गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाले का नाम रिंकू है और वह रेप के मामले में जेल में बंद है।

    दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो शनिवार बीजेपी ने जारी किया था। इस वीडियो में वह तिहाड़ में मसाज कराते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी की बीमारी का बीजेपी मजाक बना रही है डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है। रेगुलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है। किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं और फिजियोथेरेपी करते हैं तो उसका मजाक बनाने से बीजेपी को शर्म नहीं आती है।

    बीजेपी के आरोप पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल को बदनाम करने के लिए नारा लगा रही है उसके पास मुद्दा नहीं है। बीजेपी का एजेंडा है कि पांच साल कैसे अरविंद केजरीवाल को बदनाम करेंगे। बदनाम किया है, बदनाम करेंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि अमित शाह जब गुजरात की जेल में बंद थे तब स्पेशल जेल बनी थी। इतिहास में किसी को ऐसा स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला। मसला यह नहीं है कि ट्रीटमेंट सत्येंद्र जैन को मिल रहा है। मसला ये है कि 4 दिसंबर को जनता बीजेपी का ट्रीटमेंट करने जा रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!