• Wed. Jan 22nd, 2025

    पांच साल कुंभकर्ण की नींद सोती रही गहलौत सरकार: मायावती

    mayawati (मायावती)

    बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में यह सरकार सोती रही। अब जाकर चुनावी घोषणाएं कर रही है। 

    बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब विधानसभा आम चुनाव से ठीक पहले न्यूनतम आय गारंटी योजना आदि की घोषणा कर रही है। पूरे कार्यकाल तो कुंभकर्ण की नींद सोते रहे।

    Also Read: X.com: अब इस नाम से जाना जाएगा ट्विटर

    Ashok Gehlot (मायावती)

    मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा कि यह जनहित का कम राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा है। इस घोषणा से गरीब जनता को तुरंत राहत मिलना मुश्किल है। फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित है । वैसे तो गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल में कुंभकर्ण की नींद सोती रही। 

    Also Read: मदुरै: मैराथन दौड़ने के बाद 20 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत

    आपसी राजनीतिक उठापटक में ही उलझी रही। वरना जनहित में जन कल्याण से जुड़े अनेक कार्य जैसे जनता की गरीबी, बेरोजगारी, उनका पिछड़ापन, तंगी के हालात के कारण सरकार को काफी पहले ही इस पर काम शुरू कर देना चाहिए था।

    गहलोत सरकार राजस्थान की वर्तमान सरकार है, जिसे आशोक गहलोत नेतृत्व में स्थापित किया गया है। वे राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और उनका प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ बीरबल कुमावत है। उनकी सरकार राजस्थान के विकास और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    Also Read: बेंगलुरु: बायजूस ने अपने सबसे बड़े कार्यालय स्थानों में से एक को खाली करना शुरू किया

    Share With Your Friends If you Loved it!