• Mon. Dec 23rd, 2024

    एमपी सरकार ने कोचिंग सेंटर्स पर दिया आदेश

    Delhi Basement attack

    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के सर्वे के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने आदेश दिया कि बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

    Also Read : महाराष्ट्र : मुंबई में मौसम से फिर परेशानी, पुणे में सड़कें और घर जलमग्न

    CM मोहन यादव बोले

    सीएम मोहन यादव ने कहा, ”कल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक हादसे में बेसमेंट में पानी भरने से तीन प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों की असामयिक मृत्यु अत्यंत दु:खद है। इस घटना को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग केंद्रों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। आज भोपाल के मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये निर्देश जारी किए।प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के तहत बैठक के दौरान ही प्रदेश में बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों में जल भराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

    Also Read : अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही

    दिल्ली में चल रहा जानलेवा खेल

    बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। बेसमेंट में स्थित पुस्तकालय अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें   केवल एक ही प्रवेश और निकास बिंदु था जो बायोमेट्रिक आधारित था और पानी के कारण बंद हो गया था।एमसीडी के अधिकारियों ने दावा किया कि अगर बाहर निकलने का रास्ता खुला होता तो छात्र बच सकते थे।

    Also Read: Rapido joins the unicorn club with a $120 million funding round

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “एमपी सरकार ने कोचिंग सेंटर्स पर दिया आदेश”
    1. Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea

    Comments are closed.