• Mon. Dec 23rd, 2024

    हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की हुई मौत, UP में हाई अलर्ट हुआ जारी

    Mukhtar Ansari

    बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से गुरुवार (28 मार्च) को मौत हो गई. इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है. इस बीच मुख्यमंत्री ने लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की.

    Also Read: Teen student hangs self in Rajasthan’s Kota, 8th suicide this year

    जेल में देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया गया था. अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया.”

    मुख्य घटनाएं और प्रशासनिक कदम

    अस्पताल ने कहा, ”मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.” इससे पहले मंगलवार तड़के भी अंसारी को राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था लेकिन देर शाम अस्पताल से छुटटी दे दी गयी थी.  अंसारी को मंगलवार देर शाम फिर जेल भेज दिया गया था.

    Also Read: UP: Fresh petition filed in court to declare Taj Mahal as Shiva temple

    अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश मौजूद रहे.

    उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. पार्टी ने एक्स पर लिखा, ”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि !”

    मुख्तार अंसारी की मौत: मुख्य कदम और राजनीतिक उलझनें

    मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिलते ही गाज़ीपुर में मुख्तार के आवास “फाटक” पर लोगों का हुजूम जुट गया. मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. मौत की जांच के लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच कराया जा सकता है. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है.

    Also Read: X Users With 2,500 Verified Subscriber Followers To Get Premium Service For Free

    जहर देकर मारने के आरोपों के चलते पोस्टमार्टम के वक्त विसरा भी सुरक्षित रखा जाएगा. शुक्रवार को यूपी के सभी जिलों में कल जुमे की नमाज अदा की जाएगी. रमजान के महीने में जुमे की नमाज का खास महत्व होता है. आम दिनों के मुकाबले रमजान के महीने में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिदों में ज्यादा भीड़ होती है. इसी वजह से मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रयागराज समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

    Also Read: Satellite-based toll system to be rolled out: Union minister Nitin Gadkari

    मुख्तार अंसारी का परिवार शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग को लेकर अर्जी देगा. मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर अर्जी दी जाएगी. चंद्रशेखर आजाद ने मुख्तार अंसारी की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग है. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी की मौत सोची समझी साजिश है. एक वर्ग के लोगों को टारगेट किया जा रहा. मुख्तार अंसारी की मौत नहीं राजनीतिक हत्या है. इस बीच जिला प्रशासन गाजीपुर कब्रिस्तान का निरीक्षण करने पहुंचा है.

    Also Read: Nearly 100 people still missing since Moscow attack

    Share With Your Friends If you Loved it!