• Mon. Dec 23rd, 2024

    नरेंद्र मोदी बनेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री

    PM Narendra Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव के रूप में आयोजित हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। उन्हें श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भी दौरा करना है, और वहां दर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कृष्ण जन्मस्थान भी जाएंगे और दर्शन करेंगे। ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

    Also Read: चीन के स्कूलों में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया

    Shri Krishna Janmabhoomi

    बता दें, काशी के बाद अब मथुरा मंदिर – मस्जिद विवाद भी कोर्ट में है। यहां काशी की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की मांग भी उठी है। ऐसे में पीएम मोदी का कृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करना बहुत अहम माना जा रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में चुनावी सभा करने के बाद मथुरा पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। पीएम करीब ढाई घंटे कान्हा की नगरी में रुकेंगे।

    Also Read: सिलक्यारा सुरंग: 39 मीटर तक हो चुकी ड्रिलिंग…18-21 मीटर और बाकी

    Share With Your Friends If you Loved it!