नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान में आज शाम पांच बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद 7 दिसंबर को प्रदेश के साढ़े चार करोड़ से ज्यादा मतदाता 2274 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि भाजपा ने विकास को मुद्दा बनाया है।
‘भाजपा ने की है 222 सभाएं, बहुमत आना तय’
शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान लगभग में 13 जन सभाएं की है। कुल मिलाकर भाजपा ने 222 बड़ी जन सभाएं की है और 15 रोड शो किये है। शाह ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि हम राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे है और फिर से एक बार मोदी जी और वसुंधरा राजेजी के नेतृत्व में राजस्थान को तेज़ गति से विकास करने वाली सरकार मिलने जा रही है।’
कांग्रेस ने धर्म के नाम पर मांगे वोट
शाह ने कांग्रेस पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है। हमने राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव को आगे ले जाने का प्रयास किया है और जनता ने हमारे मुद्दों को स्वीकारा है।’
शाह ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है, हर जिले में एक एक नेता खुद को CM उम्मीदवार बताकर वोट मांग रहे हैं। लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कांग्रेस के पास न नीति है और न नेता है। कांग्रेस ने धर्म के नाम पर वोट मांगने का जिक्र किया। PM के लिए अपशब्द प्रयोग किए।
Comments are closed.