कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए पंजाब (Punjab) से एक अच्छी खबर जल्द पंजाब से आ सकती है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो उनके स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नंबर एक पर मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू जल्द जेल से रिहा हो सकते है.
जल्द रिहाई की तीन वजहें
कांग्रेस पार्टी के आला सूत्र बताते है कि सिद्धू के समय से पहले जेल से बाहर आने के पीछे भी तीन प्रमुख वजह हो सकती हैं. पहली वजह ये है कि उनका जेल में आचरण बहुत अच्छा रहा है. जेल में उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ पूरा किया. वो वहां पर क्लर्क का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है. ये सभी बातें उनके पक्ष में हैं.
पंजाब कांग्रेस में सुगबुगाहट
दरअसल जेल में उनके अब तक उन्हें साढ़े छह महीने पूरे हो चुके हैं, यानी जनवरी 2023 तक उनकी 9 महीने की सजा पूरी हो जाएगी. ऐसे में सिद्धू को वैसे भी आसानी से राहत मिल सकती है. दूसरी तरफ चर्चा ये भी है कि कुछ दिन पहले उनसे मिलने उनके एक मित्र जो कि कदावर सियासी नेताओं के भी करीबी हैं, सिद्धू से मिलने पटियाला जेल गए थे. दोनों की मुलाकात में सिद्धू की भूमिका पर चर्चा हुई है.
बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें
आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिद्धू के जेल से बाहर आने पर पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. ये संकेत पार्टी की एक सीनियर महिला नेता द्वारा सिद्धू को पत्र लिखे जाने से साफ हो चुका है. फिलहाल पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा सूबे में मोर्चा संभाले हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सिद्धू की वापसी से पार्टी को ताकत मिलेगी.