15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से “विश्वकर्मा योजना” का ऐलान किया, जिसके माध्यम से उन्होंने कहा कि यह OBC समुदाय को नयी शक्ति प्रदान करेगा। बिहार में जातिगत जनगणना भी वर्तमान में चल रही है और दूसरे राज्यों में भी तैयारी जारी है।
Also read : कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले अमित शाह- कारसेवकों…..
1990 में, 7 अगस्त को प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार ने देशभर में पिछड़ी जातियों के लिए 27% आरक्षण की घोषणा की। इस आरक्षण से सरकारी नौकरियों और एडमिशन में प्रवेश दिया गया था, जो कि पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के आधार पर था। तब के आयोग के अध्यक्ष वीपी मंडल के नाम पर यह आरक्षण “मंडल आरक्षण” और इससे आरंभ हुई राजनीति को “मंडल की राजनीति” कहा गया। वीपी सिंह के इस कदम से पूरे देश की सियासत में बड़ी हलचल हुई।
Also read : मध्यप्रदेश: स्टेज पर करतब दिखा रहा था कलाकार, अचानक चेहरे पर लग गई आग
कहा जाता है कि उस समय भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा का आयोजन करके इस आरक्षण के खिलाफ विरोध किया। इसे “मंडल बनाम कमंडल की राजनीति” भी कहा गया। इस साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से “विश्वकर्मा योजना” का ऐलान किया, जिसके माध्यम से OBC समुदाय को नयी शक्ति प्रदान करेगा। बिहार में जातिगत जनगणना भी वर्तमान में चल रही है और दूसरे राज्यों में भी तैयारी जारी है।
Also read : महाराष्ट्र के सीएम ने रतन टाटा को उद्योग रत्न अवार्ड से किया सम्मानित