• Wed. Jan 22nd, 2025

    पैगाम ए मोहब्बत है’: प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे धर्मगुरु

    dharm guru

    ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुखिया इमाम उमेर अहमद इलियासी ने एक बयान में कहा है कि ‘पैगाम ए मोहब्बत है, पैगाम देश है। आज हम प्रधानमंत्री से मिलेंगे।’ इसके साथ ही, सूद ने बताया कि ‘आज इंडियन मॉइनॉरिटी ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ मिलकर ससंद भवन पहुंचा है। उन्होंने इसका मकसद बताया कि वे चाहते हैं कि दुनिया को यह मालूम हो कि भारत एकता में विश्वस्त है।’

    Also read:Poonam Pandey dies of cervical cancer at 32

    धर्मगुरुओं का संदूर्ग: संसद भवन में प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से मिले

    विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने संसद भवन पहुंचे। धर्मगुरु संसद की कार्यवाही भी देखेंगे। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुखिया इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा कि ‘पैगाम ए मोहब्बत है, पैगाम देश है। आज हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।’ सूद ने कहा ‘आज इंडियन मॉइनॉरिटी ऑर्गेनाइजेशन विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ ससंद भवन पहुंची है। वे चाहते हैं कि दुनिया को पता चले कि भारत एक है।’

    Also read:सुप्रीम कोर्ट : तेजस्वी यादव की मानहानि मामले को स्थानांतरित करने की मांग

    धर्म के माध्यम से एकता की बढ़ाई: इमाम उमेर अहमद इलियासी का मानवता के संदेश

    इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा हम मानवता का संदेश देना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि यही सबसे बड़ा धर्म है। हम भारत में रहते हैं और भारतीय हैं। हमें देश को मजबूत बनाना चाहिए। हम एकजुट हैं। महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष भिखु संघासेना ने कहा यह ऐतिहासिक पल हैं कि हम नई संसद भवन परिसर आए हैं और पीएम मोदी से बात करेंगे। हम सभी को देश की समृद्धि के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। 

    Also read:यूपी में योगी सरकार की 25 हजार करोड़ की नई योजनाएं का ऐलान

    धर्मगुरुओं ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। संसद में प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। प्रधानमंत्री शाम पांच बजे संबोधन करेंगे। भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार को संसद में मौजूद रहने को कहा है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!