• Mon. Dec 23rd, 2024

    Parliament Monsoon Session : राज्यसभा में बोले खड़गे, पेगासस और कृषि कानून के खिलाफ हावी विपक्ष

    Parliament Live Update: संसद सत्र आज भी बाधित रहने के आसार, पेगासस और कृषि कानून के खिलाफ हावी विपक्ष.

    राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।

    पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने अब तक सदन कार्यवाही नहीं चलने दी है।

    इसके अलावा विपक्ष तीन कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दों पर भी आंदोलित है।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेगासस प्रकरण को देश से गद्दारी बताया है, साथ ही इस पर चर्चा की मांग की है।

    लोकसभा ने ‘राष्‍ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंध संस्‍थान विधेयक 2021’ को मंजूरी दी।

    फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा में पारित हुआ।

    विपक्ष के रवैये को देखते हुए आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रहने के आसार हैं।

    Parliament: पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग

    पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने अब तक सदन कार्यवाही नहीं चलने दी है।

    इसके अलावा विपक्ष तीन कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दों पर भी आंदोलित है।

    संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत से पहले सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांंजलि दी गई।

    राज्यसभा और लोकसभा में बीते दिन फिर से विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर हंगामा किया और दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।

    4 बजे एक बार फिर से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

    वहीं दो विधेयकों को चर्चा के बाद लोकसभा में पारित किया गया और सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ‘पेगासस’ रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

    दिल्ली: मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा कार्यवाही को ना चलने देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के अलावा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल रहेंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!