• Thu. Oct 3rd, 2024

    पीएम मोदी ने दिया मंत्र: गंदगी से घृणा हमें स्वच्छता की ओर प्रेरित करेगी

    Narendra Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने स्वच्छता से जुड़ी 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में हमारा हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को और सुदृढ़ करेगा। गंदगी के प्रति घृणा ही हमें स्वच्छता की ओर प्रेरित कर सकती है और हमें सशक्त बना सकती है।

    Also Read : सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

    पीएम मोदी : मैं कर्तव्य के प्रति जागरूक भी हूं और भावनात्मक रूप से भी गहराई से जुड़ा हुआ हूं

    पीएम मोदी ने कहा कि आज पूज्य महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। मैं मां भारती के महान सपूतों को श्रद्धा-सहित नमन करता हूं। गांधी जी और देश के अन्य महान विभूतियों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर साकार करें, यही आज का दिन हमें प्रेरित करता है। 2 अक्तूबर के इस अवसर पर मैं कर्तव्य के प्रति जागरूक भी हूं और भावनात्मक रूप से भी गहराई से जुड़ा हुआ हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल पूरे कर चुकी है। यह यात्रा करोड़ों भारतवासियों की दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

    Also Read : मूर्तियां चुराईं, बेटे की बीमारी से परेशान चोर का माफीनामा

    10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हुई

    पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर आज स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हुई है। मिशन AMRUT के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नमामि गंगे से जुड़ा काम हो या फिर कचरे से बायोगैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट, ये काम स्वच्छ भारत मिशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा।

    Also Read : पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, तीन लोगों के मौत की संभावना

    Share With Your Friends If you Loved it!