• Sat. Oct 5th, 2024

    पीएम मोदी: विकास की रफ्तार से कोई समझौता नहीं, मुझे जो करना है विराट-विशाल चाहिए

    dwarka expressway

    पीएम मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से देशवासियों को नई विकास सौगात दी, जिसमें 16 राज्यों को कुल 114 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी गई। इन 114 परियोजनाओं की कुल लागत एक लाख करोड़ से अधिक है और ये सभी परियोजनाएं जनता के लिए समर्पित की गई हैं। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड को राष्ट्र के लिए समर्पित किया गया है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया, जिसमें उन्होंने 43 किलोमीटर लंबे शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग और भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

    Also read:Billie Eilish Becomes Youngest-Ever 2-Time Oscar Winner for Barbie

    पीएम मोदी की योजनाओं पर उनका संदेश

    जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं।

    Also read:Celebrating Flat White Coffee: Google Doodle Honors Iconic Beverage

    पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। इस प्रोजेक्ट पर 9,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। ये आधुनिक एक्सप्रेसवे न सिर्फ गाड़ियों में, बल्कि दिल्ली NCR के लोगों की जिंदगी में भी ‘गियर शिफ्ट’ करेगा। 

    प्रधानमंत्री मोदी के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

    पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो चुका है। ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।

    Also read:India will rely on who will take baton from Kohli, Rohit: Sanjay Manjrekar

    Share With Your Friends If you Loved it!