• Sun. Jan 19th, 2025

    कुवैत दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी PM का होगा दौरा

    PM Narendra Modi to visit Kuwait

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत के ऐतिहासिक दौरे पर जाएंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी का यह दौरा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर आयोजित किया जा रहा है.

    Also Read: Body Seen Being Loaded Into Car on Google Maps, Arrests Follow

    कुवैत दौरे पर भारतीय समुदाय और शीर्ष नेतृत्व से करेंगे बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुवैत दौरे में भारतीय समुदाय के लोगों से और वहां के टॉप नेतृत्व से बातचीत करेंगे. कुवैत में 10 लाख से अधिक प्रवासी भारतीय रहते हैं. देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय का सबसे बड़ा योगदान है. वैसे में उनके अधिकार पर भी पीएम मोदी बात करेंगे.

    Also Read: भूटान में डोकलाम के पास बसाए चीन ने 22 गांव, बढ़ाई भारत की टेंशन

    पीएम मोदी का दौरा क्यों है खास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत दौरा बेहद खास माना जा रहा है. कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद का प्रमुख सदस्य है और फिलहाल जीसीसी की अध्यक्षता भी कर रहा है. वैसे में भारत का संबंध जीसीसी सदस्य देशों से बेहतर हो जाएगा. साथ ही कुवैत भारत के लिए कच्चे तेल और LPG का सबसे प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश है.

    Also Read: ‘Lapata Ladies’ Fails to Make It to Oscar Shortlist of Top 15 Films

    43 साल बाद प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा, इंदिरा गांधी ने 1981 में किया था दौरा

    43 साल पहले 1981 में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था. हालांकि 2009 में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी दौरा किया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!