• Fri. Nov 22nd, 2024

    कोरोना के कम होते मामलों के बीच पीएम मोदी आज CSIR सोसायटी की बैठक की करेंगे

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। CSIR सोसाइटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग का हिस्सा है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) सोसाइटी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

    समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस सोसाइटी की गतिविधियों को पूरे भारत में फैले 37 प्रयोगशालाओं और 39 आउटरीच केंद्रों के माध्यम से चलाया जाता है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 2,11,499 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए।

    इस तरह नए मरीजों के सापेक्ष 77,345 अधिक लोग स्वस्थ हुए। वहीं सक्रिय मामलों में 80,232 की कमी देखी गई। देश में फिलहाल 17,13,413 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह पाजिटिविटी दर भी घटकर 6.21 फीसद हो गई। 

    इस दौरान 2,887 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,37,989 हो गई। जिन 2,887 लोगों की जान गई उनमें सर्वाधिक 553 लोग महाराष्ट्र के हैं।

    वहीं तमिलनाडु से 483, कर्नाटक से 463, केरल से 213, बंगाल से 135, उप्र से 115 और दिल्ली से 103 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी।

    CSIR बैठक के दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी मौजूद 

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक सोसाइटी की बैठक हर साल होती है। इसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लगातार कमजोर पड़ने के बीच गुरुवार को 1,34,154 नए मामले सामने आए। इन मामलों के साथ अब तक इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 2,84,41,986 हो गई।

    नए मामलों की अपेक्षा ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार 21वें दिन भी काफी अधिक रहा।

    Share With Your Friends If you Loved it!