• Thu. Jan 23rd, 2025

    गुरुवार को रवाना होंगे पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय यात्रा पर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें शुक्रवार (22 फरवरी) को विश्व आर्थिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सियोल शांति पुरस्कार(seoul peace prize) से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी को यह सम्मान दुनिया को मोदीनॉमिक्स, मोदी सिद्धांत और एक्ट ईस्ट पॉलिसी प्रदान करने के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार की स्थापना 1990 में की गई थी। हर दूसरे साल दुनिया की चर्चित हस्तियों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

    मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत का सामरिक और अन्य क्षेत्रों में अहम साझीदार रहा है। पीएम मोदी अपने दौरे में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम की इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है।पीएम मोदी इससे पहले चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड (2018), ‘द किंग अब्दुल्ला अजीज साश’ अवार्ड (2016), आमिर अमानुल्लाह खान अवार्ड (2016) से सम्मानित हो चुके हैं।

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.