• Mon. Dec 23rd, 2024

    BJP’S Quit India: देश कह रहा तुष्टीकरण भारत छोड़ो.. पीएम मोदी का I.N.D.I.A. पर एक और तंज

    पीएम मोदी**EDS: VIDEO GRAB** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi speaks during the virtual inauguration of development works that will benefit Gujarat, in New Delhi, Saturday, Oct. 24, 2020. (PTI Photo)(PTI24-10-2020_000101B)

    भारत छोड़ो आंदोलन के 81 साल पूरे होने पर पीएम मोदी (भाजपा) एक महाअभियान शुरू करने जा रही है। 21 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत संसद में लगी गांधी जी की प्रतिमा से आज किया जाएगा। गौरतलब है कि नौ अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। आज इसके 81 साल पूरे हो गए हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ को याद करते हुए कहा कि भारत अब भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ एक स्वर में बोल रहा है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर परोक्ष रूप से ऐसे समय में निशाना साधा है जब सत्तारूढ़ भाजपा बुधवार को इसी तर्ज पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

    Also Read :Jammu and Kashmir: Search on for terrorists who killed 3 soldiers in Kulgam

    पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के खिलाफ वे सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाएं। भाजपा के इस नए अभियान का समापन 29 या 30 अगस्त कर्तव्य पथ पर किया जाएगा। पार्टी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री 16 अगस्त को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पीएम ने इसी अभियान का प्रचार सोशल मीडिया पर करने के निर्देश दिए हैं।

    पीएम मोदी ने कहा

    आज हमारे सामने विकसित भारत के निर्माण का स्वप्न और संकल्प है। इसके सामने कुछ बुराइयां रोड़ा बनी हुई हैं। इसलिए भारत आज एक स्वर में कह रहा है, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। वंशवाद भारत छोड़ो। तुष्टिकरण भारत छोड़ो। भारत में समाईं ये बुराइयां देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है, बहुत बड़ी चुनौती है। मुझे विश्वास है हम सभी अपने प्रयास से इन बुराइयों को खत्म करेंगे, परास्त करेंगे और फिर भारत की विजय होगी, देश की विजय होगी, हर देशवासी की विजय होगी।

    Also Read : Indian Boss Receives Drunk Text from Employee at 2 am, WhatsApp Messages Go Viral

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, आज भारत एक स्वर में कह रहा है: भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। वंशवाद भारत छोड़ो। तुष्टिकरण भारत छोड़ो। मोदी ने बार-बार विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है और लोगों से उनसे दूर रहने का आह्वान किया।

    Also Read: Lok Sabha Secretariat Reinstates Wayanad MP Rahul Gandhi’s Membership

    विपक्षी गठबंधन पर पीएम का हमला

    हाल ही में पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनरुद्धार परियोजना का शुभारंभ किया था। इस आयोजन में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर तीखे हमले किए थे। उन्होंने कहा था कि पूरा देश महात्मा गांधी द्वारा किए गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से प्रेरित है और भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण छोड़ने का आह्वान कर रहा है।

    Also Read :Chennai and Bengaluru Offices Grant Holiday, Free Tickets for Rajinikanth’s ‘Jailer’ Release

    Share With Your Friends If you Loved it!