भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में मौजूद राहुल गांधी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए एक आरोप उठाया है कि उन्हें मंदिर जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें मंदिर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज इसे मना किया जा रहा है।
मैं मंदिर क्यों नहीं जा सकता?: राहुल
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के नागांव जिले में पहुंची हुई है। यहां बताद्रवा थान इलाके में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली है। राहुल गांधी को कार्यक्रम के तहत आज शंकरदेव के मंदिर जाना था, लेकिन अब राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि ‘उन्हें आज मंदिर जाने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हम मंदिर जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है जो मैं मंदिर नहीं जा सकता?’
Also Read : Shah Rukh Khan’s ‘Pathaan’ and ‘Jawan’ Nominations at Vulture’s 2023 Stunt Awards
गौरतलब है कि मंदिर की प्रबंध समिति ने राहुल गांधी को सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद आने की जानकारी रविवार को ही दे दी थी। प्रबंध समिति के प्रमुख जोगेंद्र देव महंत ने बताया कि ‘राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर कई संगठनों ने मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर आएंगे, ऐसे में राहुल गांधी को दोपहर तीन बजे के बाद मंदिर आने को कहा गया है।’
Also Read : दिल्ली में आठ दिनों तक फ्लाइट की उड़ान पर रोक
कई दिनों से मांग रहे थे अनुमति
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘राहुल गांधी मंदिर (बताद्रवा मंदिर) जाना चाहते थे..हम 11 जनवरी से इसकी कोशिश कर रहे हैं। हमारे दो विधायकों ने मंदिर समिति से मुलाकात भी की थी। हमने उन्हें बताया था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे आएंगे, लेकिन कल हमें अचानक बताया गया कि तीन बजे के बाद आएं। यह राज्य सरकार के दबाव में हो रहा है। हम मंदिर जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन तीन बजे के बाद जाना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि हमें आगे भी दूरी तय करनी है।’
Also Read: Ram Temple Inauguration: How You Can Watch Ceremony Online