महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने देश के सभी गवर्नरों को सरकार का ‘चमचा’ कहा है। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के राजीव गांधी से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निरुपम ने कहा, “हमारे देश के जितने गवर्नर होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं।” समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में निरुपम ने कहा कि राजीव गांधी को बोफोर्स मामले में कोर्ट ने क्लीन चिट दी है। मुंबई में रहने वाले संजय निरुपम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और हमेशा विवादोंसे घिरे रहते है. अपनी बद्जुबानिकेलिए प्रख्यात रहनेवाले निरुपम आयेदिन कुछ न कुछ बेतुका बयान देते रहते है. वही भाजप के कुछ पदाधिकारियों का कहना है के, अगर वैसे देखा जाए तो निरुपम गाँधी परिवार के सुर में सुर मिलाते रहते है फिर वो भी खुद को गाँधी परिवार के चमचे मानते है क्या। इस तरह संवैधानिक पदाधिकारियोंपर लांछन लगाना सही नहीं है. मगर इस बार भी कांग्रेस पार्टी निरुपम के बयान पर चुप रहनाही पसंद करेगी।
Comments are closed.