• Fri. Nov 22nd, 2024

    पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ लाखों डॉलर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हुई

    case on Vijay Mishra

    सरकार भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों के खिलाफ अवैध संपत्तियों को कुर्क कर कार्रवाई कर रही है. जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने विजय मिश्रा की बहू और उसके साले के नाम से खरीदी गई 6.6260 हेक्टेयर जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है.

    जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है

    बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी द्वारा जिस जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया गया था, उसे तय कीमत से कम में खरीदा गया था और यह जमीन मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र के भुंसी पथराहा क्षेत्र में है. इस जमीन की कीमत 109271000 है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक भदोही ने शुक्रवार को जारी की।

    विजय मिश्रा पर 83 मुकदमे दर्ज

    एसपी भदोही डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। यह भी बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा वर्तमान में केंद्रीय कारागार आगरा में सजा काट रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!