अगले सप्ताह दिल्ली में जी-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस परिस्थिति में शहर की सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें अनेक स्थानों पर झीलों की तरह के फव्वारे स्थापित किए जा रहे हैं. हालांकि, इन फव्वारों के डिज़ाइन के कारण विवाद उठा है. वास्तव में, इन फव्वारों की आकृति शिवलिंग की तरह बनाई गई है. इसके संबंध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विरोध दर्ज करते हुए दिल्ली की आरविंद केजरीवाल सरकार को आलोचना की है. बीजेपी ने आप पर हिन्दू धर्म की आस्था और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
शिवलिंग के आकार के फव्वारों पर विवाद: बीजेपी नेता का दृढ निष्कर्ष
बीजेपी के राष्ट्रयी सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘राजधानी में लगाए गए फव्वारे बिल्कुल शिवलिंग की तरह हैं और जो सजावट के लिए नहीं होते. धौला कुआं कोई ज्ञानवापी नहीं है. जहां दिल्ली सरकार ने शिवलिंग के शेप के फाउंटेन लगाए हैं. जब देश में इतना बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है तो किसी को भी धर्म की रानजीति नहीं करनी चाहिए. किसी की आस्था के साथ खेलना बेहद गलत बात है, लेकिन आप के लिए यह कोई नई बात नहीं है.’
वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘शिवलिंग कोई सजावट के लिए नहीं है और धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने धौला कुआं इलाके में शिवलिंग की तरह दिखने वाले फव्वारे लगवा दिए हैं.’
Also Read: Adani Group Denies “Recycled Allegations” In OCCRP Report
G-20 समिट के दौरान दिल्ली में पब्लिक हॉलीडे का ऐलान: सुरक्षा के मामले में सावधानियाँ
बता दें, G-20 समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पब्लिक हॉलीडे का ऐलान किया गया है. ये समिट 9 और 10 सितंबर को होनी है. इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के बड़े नेता और ब्यूरोक्रेट लोग दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें ट्रैफिक में न फंसना पड़े, न ही उनकी सिक्योरिटी खतरे में पड़े इसलिए दिल्ली सरकार ने 8-10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का प्लान बनाया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, महकमे, कॉर्पोरेशन, बोर्ड्स और स्कूल-कॉलेज इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे. जो प्राइवेट ऑफिस शनिवार और रविवार को भी खुले रहते हैं, उन्हें भी इन दिनों पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी कॉमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान, मार्केट, दुकानें और अन्य कमॉर्शियल और बिज़नेस एस्टैब्लिशमेंट्स भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चाणक्यपुरी जैसे भीड़भाड़ इलाकों को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा.