• Sun. Feb 9th, 2025

    अब्बास अंसारी को सर्वोच्च न्यायालय से राहत

    abbas mastan

    सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने लखनऊ में अब्बास अंसारी की जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए मकान बनाने की यूपी सरकार की योजना पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश अब्बास अंसारी की याचिका पर दिया गया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को अब्बास अंसारी की याचिका पर जल्द सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

    Also Read : केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा राजस्थान में रिजर्वेशन यहां क्यों नहीं

    सुप्रीम कोर्ट ने स्थिति यथावत रखने का आदेश दिया

    पिछले साल 21 अक्तूबर को कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को अब्बास अंसारी की याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का निर्देश दिया था। गुरुवार को जब इस याचिका पर सुनवाई हुई, तो कपिल सिब्बल ने पीठ को अवगत कराया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उच्च न्यायालय ने अब तक याचिका पर सुनवाई नहीं की है। इस पर कोर्ट ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया। साथ ही, कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया और उच्च न्यायालय को अब्बास अंसारी की याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया।

    Also Read : कानपुर: गैंगस्टर ने गाड़ियों का काफिला निकालकर मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “अब्बास अंसारी को सर्वोच्च न्यायालय से राहत”

    Comments are closed.