• Thu. Sep 19th, 2024

    The Washington Post : ट्रंप के इस्तीफे की खबर उड़ी, जानें अखबार और इस्तीफे की सच्चाई

    Donald Trump

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोधियों ने बुधवार को एक अजब कारनामा कर डाला।

    विरोधियों ने ट्रंप के पद से इस्तीफा देने की अफवाह उड़ा दी और एक नामी अखबार के नकली विशेष संस्करण में इस खबर को छापकर उसे वाशिंगटन डीसी के डाउनटाउन इलाके में व्हाइट हाउस के करीब चारों तरफ के इलाके में बंटवा दिया।

    इस खबर ने अमेरिका समेत दुनिया भर में राजनीतिक भूचाल मचा दिया था।

    द वाशिंगटन पोस्ट अखबार के इस नकली संस्करण के मुख्यपृष्ठ पर छह कॉलम में ट्रंप के इस्तीफे को मुख्य खबर बनाया गया था, जिसका शीर्षक ‘अनप्रेसिडेंटिड : ट्रंप हेस्टली डिपार्ट्स व्हाइट हाउस, एंडिंग क्राइसिस’ लिखा गया था।

    वाशिंगटन पोस्ट में छपि ये खबर कुछ देर में ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया में फैल गई। खबर फैलते ही अमेरिका समेत विश्वभर में ट्रंप के विरोधी खेमे में खुशियां मनाई जाने लगीं।

    लीसा चुंग की तरफ से लिखी हुई खबर में दावा किया गया था कि ट्रंप 30 अप्रैल, 2019 को व्हाइट हाउस छोड़ देंगे।

    हालांकि, थोड़ी देर में ही स्पष्ट हो गया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की खबर फर्जी है। इतना ही नहीं, ये खबर जिस वॉशिंगटन पोस्ट के संस्करण में छपी थी, वह भी फर्जी था।

    हालांकि, फर्जी समाचार पत्र छापने वालों ने इसकी कॉपी हूबहू असली समाचार पत्र से मिलती-जुलती तैयार की थी। इसमें अखबार का नाम और लोगो भी वैसा ही प्रयोग किया गया था।

    अखबार छापने की तारीख के स्थान पर 1 मई, 2019 लिखा गया था। खबर में लिखा गया था कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस अपनी दादी मां की बाइबिल पर हाथ रखकर अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

    अमेरिका के पेनसिलवेनिया एवेंन्यू और व्हाइट हाउस के आसपास एक महिला फर्जी समाचार पत्र की प्रति लोगों को बांट रही थी।

    इसे साथ ही वह लोगों से कह रही थी कि ये वॉशिंगटन पोस्ट का विशेष संस्करण है। बाद में ये संस्करण कभी नहीं मिलेगा।

    महिला ये समाचार पत्र मुफ्त में बांट रही थी। उसके पास प्लास्टिक बैग में इस फर्जी समाचार पत्र का पूरा बंडल रखा था।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.