• Wed. Dec 18th, 2024

    UP Mission 2022: किसको मिलेगी सियासत ? अपने अपने समीकरण फिट बैठने में जुटे राजनीतिक दल

    उत्तर प्रदेश (UP) के कौशांबी जनपद में दो पछ में जमकर मारपीट हुई ।

    मारपीट कही और नही बल्कि मंझनपुर तहसील परिसर में हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

    मारपीट करने वाले दोनों पछ करारी इलाके के बताए जा रहे है।

    पुलिस वीडियो को सज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है ।

    बताया जा रहा है कि करारी इलाके के रहने वाले दो पछ मंझनपुर तहसील में जमीन के विवाद को लेकर एसडीएम मंझनपुर मिलने आये थे।

    एसडीएम से मिलने से पहले दोनों पछ आमने सामने आ गए और बात करते करते विवाद हो गया।

    दोनों पछ तहसील परिसर के अंदर मारपीट करने लगे ।

    मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    UP में बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाया

    ये वही अयोध्या है जिसने भाजपा को शून्य से शिखर तक पहुंचाया था.

    अब केंद्र और यूपी में सरकार और सप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद मंदिर निर्माण शुरू होने पर भी पार्टी का पूरा फोकस अयोध्या पर है.

    दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है.

    योगी सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी दीपोत्सव को अब तक का भव्यतम आयोजन बनाने की तैयारी है.

    कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके साक्षी बनने वाले हैं.

    हालांकि इसको लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है पर तैयारी बता रही है कि आयोजन बेहद खास होगा.

    5 अगस्त को ‘अन्न महोत्सव’ में खुद यूपी के मुख्यमंत्री ने अयोध्यापहुंचकर साबित कर दिया कि भले ही मंदिर आंदोलन खत्म हो गया हो और मंदिर का निर्माण शुरू हो गया हो पर बीजेपी अयोध्या और श्रीराम से अपना ध्यान नहीं हटाने वाली.

    बहुसंख्यक हिंदुओं को जोड़े बिना कोई चुनाव जीतना संभव नहीं.

    यूपी में विधानसभा 2022 को लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!