• Wed. Jan 22nd, 2025

    फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के साथ UPI पेमेंट बनी यादगार

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति UPI पेमेंट

    गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट रहें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्टेट डिनर के दौरान यह कहा, “मैं जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पी गई चाय को कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि उसका पेमेंट UPI से किया गया था। वह मेरे लिए बहुत खास था। वह चाय हमारी दोस्ती, गर्मजोशी, परंपरा और इनोवेशन का सबसे बेहतरीन उदाहरण था।”

    इससे पहले हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युगांडा और नाइजीरिया के दौरे पर कहा कि भारत में सिर्फ एक महीने में इतने कैशलेस ट्रांजैक्शन हुए, जितने अमेरिका 3 साल में करता है।

    Also Read : लालू की बेटी ने डिलीट किया सीएम की आलोचना से जुड़ा पोस्ट

    दिसंबर 2023: UPI से 1200+ करोड़ ट्रांजैक्शंस, 18.23 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन!

    दिसंबर, 2023 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए 1200 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शंस हुए। यह लेन-देन 18.23 लाख करोड़ रुपए का था। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इससे पहले नवंबर में 17.40 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था। यानी लोगों को यह पेमेंट मोड खूब भा रहा है।

    Also Read : सीएम योगी से मिले ‘हनुमान’ के निर्देशक प्रशांत वर्मा और अभिनेता तेजा सज्जा

    नए साल में UPI ट्रांजैक्शंस: बदलाव और सुरक्षा के उपाय!

    आज आपका बटुआ में नए साल में UPI ट्रांजैक्शंस को लेकर हुए कुछ जरूरी बदलावों पर बात करेंगे और साथ में उसे सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में एक्सपर्ट से जानेंगे। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान बना सकते हैं। सबसे पहले नीचे दिए गए ग्राफिक से ये जानते हैं कि UPI ट्रांजैक्शंस में मुख्य रूप से कौन-कौन से जरूरी बदलाव किए गए हैं।

    Also Read : ममता बनर्जी ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम

    1. ट्रांजैक्शन की लिमिट अब 5 लाख रुपए तक

    2. UPI से 1 लाख तक पेमेंट्स के लिए ओटीपी जरूरी नहीं

    3. QR कोड से निकाल सकेंगे पैसे

    Also Read : दारोगा को गोली मारी, गन प्वाइंट पर कार की लूट

    4. UPI LITE X की शुरुआत, ऑफलाइन ट्रांजैक्शंस कहीं भी, कभी भी

    5. UPI Lite वॉलेट से 500 रुपए तक ट्रांसफर ऑफलाइन

    6. ट्रांजैक्शंस किए साल भर से ज्यादा हुआ तो UPI ID डिएक्टिवेट

    7. नए यूजर्स के लिए पहले ट्रांजैक्शन पर 4 घंटे का विंडो

    Also Read : मीरा रोड पर सनातन यात्रा को लेकर बवाल

    Share With Your Friends If you Loved it!