• Wed. Jan 22nd, 2025

    संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया।

    Kharris

    अमेरिकी संसद में मौजूद पाँच भारतीय मूल के सांसदों ने जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के फैसले की सराहना की है। हालांकि, इनमें से केवल तीन सांसदों ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया है। कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली महिला हो सकती हैं और साथ ही वे अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति भी हैं।

    Also Read : Bangladesh’s Supreme Court cuts job quotas after deadly protests

    डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन पर सभी की नजरें टिकी हैं।

    जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद अगस्त में डेमोक्रेट पार्टी के नेशनल कन्वेंशन पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। अब कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। कन्वेंशन से पहले वर्चुअली भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन सकती है। यदि कोई अन्य नेता राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करता है तो उसे कन्वेंशन में 600 पार्टी सदस्यों का समर्थन हासिल करना होगा। साथ ही कन्वेंशन में भी समर्थन जुटाना होगा। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो उनके बीच चुनाव होगा। 

    Also Read : Violence Erupts in Bangladesh Over Quota Dispute, Prompting Return of Over 300 Indian Students

    सांसदों ने किया कमला हैरिस का समर्थन

    अमेरिकी संसद में अभी भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा सांसद हैं, ये भी डेमोक्रेट पार्टी से जुड़े हैं। इनमें से अभी रो खन्ना, श्री थानेदार और प्रमिला जयपाल ने ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया है। भारतीय मूल के सांसदों में प्रमिला जयपाल ने सबसे पहले कमला हैरिस को समर्थन देने का एलान किया। जयपाल चार बार की सांसद हैं और अमेरिका के निचले सदन के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं। हाल के कुछ वर्षों में डेमोक्रेट पार्टी में प्रमिला जयपाल का कद बढ़ा है और वह पार्टी की मजबूत आवाज बनकर उभरी हैं। 
    प्रमिला जयपाल के अलावा भारतीय मूल के रो खन्ना और श्री थानेदार ने भी कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। तीनों सांसदों ने जो बाइडन की भी तारीफ की। इनके अलावा स्टेट सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने भी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की दावेदारी का समर्थन किया। अन्य सांसदों ने भी अभी खुलकर कमला हैरिस को समर्थन नहीं दिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!