भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागपत में एक बैठक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे।
यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी के चचाजान ओवैसी अब उत्तर प्रदेश में आ गए हैं, वे यदि उन्हें गाली भी देंगे.
तो भाजपा उन पर मुकदमा दर्ज नहीं कराएगी।
में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) से पहले जमीन तैयार की जा रही है.
इसी के चलते सियासी बयान बाजियों के चलते तीर चलाए जा रहे हैं.
जहां एक रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बिना किसी का नाम लिए जब अब्बाजान की जिक्र करते हुए राशन घोटाले पर उठाया तो समाजवादी पार्टी तिलमिला गई और खुद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हार के डर से बीजेपी बौखला गई है.
उन सबके बीच किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है.
राकेश टिकैत ने किसान पंचायत को संबोधित किया
राकेश टिकैत ने मंगलवार को मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा में किसान पंचायत को संबोधित किया।
उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ने का आह्वान कर कहा कि देश पूंजीवाद की भेट चढ़ गया तो न खेती बचेगी और न हमारी अगली नस्लों का अस्तित्व बचेगा।
किसानों से भाजपा के हथकंडों से बचकर धर्म-जाति के नाम पर नहीं बंटने की अपील की।
राकेश टिकैत ने अग्रवाल मंडी टटीरी में पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास पर कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह सबके राजा थे.
जिन्होंने देश की खातिर जमीन जायदाद दान की लेकिन भाजपा उन्हें जाटों तक सीमित कर रही है।
किसानों को फसलों का दाम नहीं मिल रहा
मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत के सवाल पर कहा कि यह भाजपा प्रायोजित हैं जिसमें रोडवेज बसें लगेंगी।
किसानों को फसलों का दाम नहीं मिल रहा है। ज्यादा महंगी बिजली यूपी में हैं।
सरकार को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल देंगे। एमएसपी का लाभ किसानों को नहीं व्यापारियों को मिला।
27 सितंबर के भारत बंद को व्यापारियों से एक दिन किसानों के नाम प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करेंगे।
बागपत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के चाचा जान असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में एंट्री कर ली है.
अगर ओवैसी बीजेपी को गाली देंगे तो वे उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे.
क्योंकि वे सभी एक टीम हैं.
उन्होंने बताया कि ये सच है जिसे प्रदेश की जनता जान चुकी है.
बीजेपी किस तरह की राजनीति करती है उसे भी लोग समझते हैं और समय आने पर जनता सबक जरूर सिखाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने तीन कृषि कानून वापस नहीं लेने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी.