• Tue. Nov 5th, 2024

    राजस्थान के मुख्यमंत्री का महिलाओं को तोहफा, 8 मार्च को FREE मिलेगी ये सुविधाएं

    Rajasthan

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक खास सुर्प्राइज तैयार किया है. उन्होंने बताया कि 8 मार्च को सभी संरक्षित या संचालित मॉन्यूमेंट्स, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, और आर्कियोलॉजिकल साइट्स पर महिलाएं नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगी. इससे महिलाओं को अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद लेने का एक अद्वितीय अवसर मिलेगा.

    यह ऐलान मुख्यमंत्री की ओर से एक तोहफा के रूप में किया गया है और उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर साझा किया है. इस अद्भुत पहल के साथ, महिलाएं अपने राज्य के ऐतिहासिक स्थलों का अध्ययन करने और उन्हें समझने का अवसर पाएंगी बिना किसी खर्च के.

    Also Read : लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

    इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने महिलाओं को और भी तोहफे देने का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 8 मार्च को राज्य के मौद्रिक संरक्षित बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह कदम महिलाओं के सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए एक और प्रोत्साहन है, जिससे उन्हें अपने दिन को और भी स्वार्थपूर्ण बनाने का मौका मिलेगा.

    Also Read : PM Modi’s Promises in Mid-Speech at Odisha Rally

    महिलाओं को फ्री बस यात्रा का भी ऐलान

    फ्री बस यात्रा के साथ ही, राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए एक और उपहार प्रदान किया है. पहले ही इसी मौके पर, राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया था. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने इस बारीकी से बताया कि 8 मार्च को सभी महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की सभी साधारित एवं वातानुकूलित बसों (वोल्वो बसें समेत) में राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

    इस कदम से, सरकार ने महिलाओं को सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए एक और उत्साहित किया है, जिससे उन्हें अपने दिन को और भी स्वार्थपूर्ण बनाने का एक मौका मिलेगा। इसके साथ ही, महिला वोटर्स की बढ़ी संख्या को देखते हुए, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए सरकार की तरफ से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इससे देशभर में बढ़ी महिला भागीदारी की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मिल सकता है.

    Also Read : New AI model diagnoses diseases by drawing visual maps

    Share With Your Friends If you Loved it!