• Fri. Nov 22nd, 2024

    शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में पहली कैबिनेट मीटिंग की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। योगी ने बताया कि प्रदेश के 15 करोड़ लोगों के हित में हमने मुफ्त राशन योजना को जून 2022 यानी 3 महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। योगी ने कहा कि हमारा ये फैसला जनता को समर्पित है।

    कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है। इस योजना का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना से अब अप्रैल मई जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था और अगले 3 महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को यह लाभ मिलता रहेगा।

    योगी कैबिनेट का संकल्प पत्र पर है फोकस


    योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 52 सहयोगियों के साथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के CM पद की शपथ ली। 2 डिप्टी सीएम समेत 18 कैबिनेट,14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य-मंत्रियों के साथ उनका मंत्रिमंडल तैयार हो चुका है। अब इस मंत्रिमंडल को पार्टी के संकल्प-पत्र के वादे पूरे करने के साथ ही यूपी को नंबर-1 बनाने के एजेंडे पर काम करने की चुनौती है।
    इससे पहले कल शपथ-ग्रहण के बाद शाम 7 बजे भी लोकभवन में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। इस बैठक में सभी का परिचय हुआ साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को राजकाज का मंत्र भी दिया।

    सतीश महाना हो सकते हैं विस स्पीकर


    बीजेपी के दिग्गज नेता और कानपुर से आठवीं बार विधायक सतीश महाना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री

    थे। इस बार भी वो विधायक बने हैं लेकिन कैबिनेट में जगह नहीं मिली। इसलिए चर्चाएं हैं कि

    सतीश महाना विधानसभा के स्पीकर बनाए जा सकते हैं। कुछ ही देर में सतीश महाना सुनील बंसल और कैबिनेट

    मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात करेंगे।

    मंत्रियों को सीएम योगी ने दी नसीहत


    शुक्रवार को शपथ लेने के तुरंत बाद शाम 7 बजे लोक-भवन में मंत्रिमंडल के साथ बैठक में सीएम

    योगी ने साफ कर दिया कि राजनीति में हम शुचिता और पारदर्शिता के लिए आए है। इस दूसरी पारी

    में भी कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे सरकार की छवि पर कोई असर पड़े।

    सीएम ने कहा कि मंत्रियों का कोई अपना निजी जीवन नही होता है। जब आप सार्वजनिक जीवन में होते

    है तो आपकी भूमिका आपके परिवार और समाज दोनों के लिए अलग-अलग होती है। सीएम ने अपने

    स्टाफ के चुनाव में भी सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही सभी मंत्रियों को यूपी को नंबर-

    1 बनाने का लक्ष्य दिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!