• Mon. Dec 23rd, 2024

    योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर से यूपी की सत्ता संभालने के बाद एक बार फिर शहरों के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। ये मुगल नाम वाले शहर हैं और इसमें लगभग दर्जनभर जिले शामिल हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत 6 जिलों से की जानी है। लिस्ट में पहला नाम- अलीगढ़ और उसके बाद फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर हैं।

    आइए बताते हैं नामों को बदलने को लेकर कैसी तैयारी चल रही है और एक्सपर्ट्स का इस पर क्या कहना है… यह सब जानने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए

    इन 6 जिलों ने सरकार को भेजे प्रस्ताव
    अलीगढ़- 

    योगी आदित्यनाथ की सरकार के निशाने पर तब से है|

    जब वे सरकार में आए थे।

    2015 में विश्व हिंदू परिषद ने इस मांग को उठाना शुरू किया था।

    यहां तक की बीजेपी और समर्थक मुगल संगठन अलीगढ़ को हरिगढ़ कहना भी शुरू कर चुके हैं।

    6 अगस्त, 2021 को अलीगढ़ की नई नवेली पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुवाई में विकास भवन ऑडिटोरियम में न केवल नाम बदलने बल्कि नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया।

    इसका नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैयारी है।

    मुगल नाम वाले शहर हैं और इसमें लगभग दर्जनभर जिले शामिल हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत 6 जिलों से की जानी है

    फर्रुखाबाद- 

    जिले से लगातार दूसरी बार मुकेश राजपूत सांसद हैं।

    हाल ही में उन्होंने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है।

    उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी था।

    लिहाजा इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए।

    वे कहते हैं कि नारी सशक्तीकरण का प्रतीक रही पांचाली के मायके के नाम पर इस जिले का नाम रखकर नारी शक्ति को भी सम्मान बढ़ावा देने का काम होगा।

    सुल्तानपुर- यहां की लंभुआ सीट से बीजेपी के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी भी जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं।

    वे कहते हैं, इतिहास के एक्सपर्ट और आम जनों की राय बिल्कुल मिलती जुलती है।

    सुल्तानपुर को किसी मुगल शासन के सुल्तान ने नहीं बल्कि श्रीराम के बेटे कुश ने बसाया था।

    बदायूं- 

    इस जिले की तरफ से अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

    लेकिन, योगी की लिस्ट में इस जिले का नाम है।

    उन्होंने 9 नवंबर 2021 के दिन बदायूं के एक कार्यक्रम में इसका इशारा भी किया था।

    उन्होंने कहा था, बदायूं वेदों के अध्ययन का केंद्र था|

    इस वजह से प्राचीन समय में इसका नाम वेद मऊ था।

    फिरोजाबाद- 

    यहां की जिला पंचायत ने भी 2 अगस्त 2021 में बैठक कर जिले का नया नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव पारित किया था।

    यहां प्रस्ताव भी सरकार के पास जा चुका है।

    शाहजहांपुर- 

    यहां से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह भी सरकार के पास प्रस्ताव भेज चुके हैं।

    उन्होंने शाहजहांपुर का नाम महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह और एक और नाम शाजी के नाम पर ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!