• Sat. Oct 5th, 2024

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए। इससे भारतीय टीम की टेंशन तो बढ़ी ही है। चेन्नई सुपर किंग्स भी कम परेशान नहीं है। 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में दीपक को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। तीसरे टी-20 मैच में चाहर ने सिर्फ 11 गेंद फेकीं और वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

    चाहर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर काफी परेशान दिखे और दर्द के कारण वह मैदान पर ही बैठ गए थे। उनका दर्द इतना बढ़ गया था कि दीपक ने अपना ओवर भी पूरा नहीं किया और वापस ड्रेसिंग रूम चले गए। अगर इस खिलाड़ी की चोट में सूजन, नीलापन या दर्द होता है तो ये परेशानी की बात है।

    चाहर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर


    श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो IPL की शुरुआत 27 मार्च से होने वाली है। जिस तरह की चोट उन्हें लगी है। उसे ठीक होने में 6 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी काफी परेशानी होने वाली है।

    चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। पिछले कई सीजन से वो चेन्नई के

    लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में धोनी की टीम किसी भी हाल में अपने खिलाड़ी को

    खोना नहीं चाहेगी।

    6 साल बाद T-20 में नंबर 1 हुई टीम इंडिया


    वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया 6 साल के लंबे इंतजार के बाद

    ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची है। इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी

    -20 रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद

    रोहित ने टीम को पहले स्थान पर पहुंचाया। एमएस धोनी के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान

    बनाया गया था, लेकिन वह अपनी लीडरशिप में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।

    Share With Your Friends If you Loved it!