• Sun. Dec 22nd, 2024
    RCB_Lose

    दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम और नंबर दो वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के लिए कप्तानी का 100वां मैच यादगार नहीं बना सके। आरसीबी के खराब प्रदर्शन से अब उनके प्रशंसक भी ऊब गए हैं। कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की सोशल मीडिया पर बात हो रही है।

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली बल्ले से ही नहीं कप्तानी में भी पूरी तरह विफल रहे और आरसीबी सात विकेट से यह मुकाबला गंवा बैठी। यह आरसीबी की लगातार चौथी हार और रॉयल्स की इतने मैचों में ही पहली जीत है।कप्तान के तौर पर विराट का प्रदर्शन आइपीएल के अन्य टीमों के कप्तानों के मुकाबले काफी ढ़ीला रहा है। विराट की कप्तानी में उनकी टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

    आइपीएल में अब तक आठ टीमों के कप्तान जिन्होंने 50 से ज्यादा मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की है उनमें से सबसे खराब रिकॉर्ड कोहली का ही रहा है। विराट का अब तक के मैचों में जीत का प्रतिशत सिर्फ 45.45 ही रहा है जो अन्य कप्तानों की तुलना में सबसे खराब प्रदर्शन है।

    यह आईपीएल में 19वां मौका था जब एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को किसी एक गेंदबाज ने आउट किया हो।इस तरह श्रेयस गोपाल दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग में दो बार डीविलियर्स और विराट के विकेट एक ही पारी में लिए हो।

    विराट ने दूसरे ओवर में ही अजिंक्य रहाणे  का स्लिप में कैच टपका दिया। इसके बाद उमेश यादव ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर (59) का कैच छोड़ दिया।हालत तो यहां तक खराब हो गई कि 19वें ओवर में जब मुहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए तो पहले स्मिथ का कैच पवन नेगी (सब) ने छोड़ा। इसकी अगली गेंद पर मोइन अली ने राहुल का कैच टपका दिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.