• Wed. Jan 22nd, 2025

    भारत की दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार, भारत की हार के कारण- स्टोक्स पर थर्ड अंपायर का फैसला

    केएल राहुल के शतक और कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. इंग्लैंड ने 337 रनों के लक्ष्य को 43.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

    इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

    केएल राहुल के शतक और कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. इंग्लैंड ने 337 रनों के लक्ष्य को 43.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत की हार के कारणों को देखें तो टीम के चयन से लेकर अंपायर के फैसले तक जिम्मेदार हैं. 

    भारत के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन फिर भी वह इसका बचाव नहीं कर पाया। टीम इंडिया के गेंदबाजों के सिर्फ तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी मिली।

    इस मैच में मिली भारत की हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव किया। कुलदीप यादव को लगातार छक्के पड़ने के बाद भी गेंदबाजी पर लगाए रखा। हार्दिक पांड्या के टीम में होने के बाद भी उनको गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया।

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को उनके बेबाक राय के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने इस मैच में भारतीय कप्तान की गेंदबाजी पर निशाना साधा।

    कोहली की कप्तानी को वॉन ने बेहद बुरा बताते हुए कहा कि यह गेंदबाजी की योजना बहुत ही ज्यादा पुरानी है. भारत को अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करानी चाहिए। यह बहुत ही ज्यादा खराब कप्तानी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!