• Thu. Jan 23rd, 2025

    ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची नैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है । दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 82 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं ।

    अंतिम दिन उसे जीत के लिए 314 रन और बनाने होंगे । कप्तान बाबर आज़म के साथ मिलकर अब्दुल्ला शफीक ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनने की भरसक कोशिश कर रहे है।

    पहली पारी में केवल 148 रनों पर सिमटने वाली पाकिस्तान ने दूसरी इनिंग में गजब का जज्बा दिखाया है ।

    बाबर 102 और शफीक 71 पर नाबाद खेल रहे हैं ।

    पाकिस्तान ने की वापसी

    केवल 21 रनों पर शुरुआती 2 विकेट गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम ने गजब का कमबैक किया।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पाकिस्तान की पारी संभाला।

    शफीक ने 153 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

    वहीं आजम ने 83 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

    वहीं 102 गेंदों पर उन्होंने 50 रन की पार्टनरशिप की, जबकि 389 गेंदों पर उनके बीच 150 रन की साझेदारी हुई।

    खेल समाप्त होने तक उन दोनों के बीच 171 रनों की पार्टनरशिप हुई।

    ड्रॉ कराना जीत से कम नहीं

    अगर पाकिस्तानी टीम यहां से मैच ड्रॉ कराने में सफल रही तो इसे जीत के रूप में ही देखा जाएगा।

    जिस विकेट पर मिचेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी रिवर्स स्विंग करा रहे थे , वहां यह फाइटबैक दमदार रहा।

    अगर पाकिस्तान 506 रनों का यह विशाल लक्ष्य चेज कर लेता है तो सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा ।

    इसके पहले 2003 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही चौथी पारी में 418 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!