• Mon. Dec 23rd, 2024

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर वन गंवा चुकी राजस्थान रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम थी। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाती। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने रंग जमा दिया।

    RCB के 158 के टारगेट के सामने बटलर ने 60 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए।

    176 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए।

    इस एक पारी ने बेंगलुरु की पहली IPL ट्रॉफी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।

    इस इनिंग के बाद बटलर के IPL 2022 में 4 शतक के साथ 824 रन हो गए हैं।

    सिराज के खिलाफ सबसे पहले दिखा बटलर का आक्रामक अंदाज

    इनिंग के पहले ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़कर बटलर ने अपने इरादे साफ कर दिए।

    दूसरे ओवर में हेजलवुड पर भी बटलर ने चौका जड़ा।

    तीसरे ओवर में बटलर ने सिराज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

    इस ओवर में जोस बटलर ने लगातार 2 चौके और फिर एक लंबा छक्का जड़ दिया।

    शाहबाज और हर्षल के खिलाफ बटलर ने जमकर बनाए रन

    पांचवें ओवर में शाहबाज अहमद के खिलाफ बटलर ने ऑफसाइड के बाहर फेंकी गई गेंद पर साइटस्क्रीन के सामने छक्का जड़ा। शाहबाज ने अगली गेंद विकेट पर रखी, लेकिन इस पर भी जोस ने मिडऑन के ऊपर से पुल करते हुए चौका जड़ दिया।

    शाहबाज अहमद कभी भी बटलर के सामने अच्छी गेंदबाजी करते नहीं नजर आए। बटलर ने उनके खिलाफ।

    पारी के 7वें ओवर में लास्ट सीजन के पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया।

    120 kmph की रफ्तार से आउटसाइड ऑफ पिच की गई गेंद को ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ से ड्राइव करते हुए चौका बटोरा।

    इसी शॉट के साथ 23 गेंद पर बटलर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली

    Share With Your Friends If you Loved it!