• Sun. Jan 19th, 2025

    जोहान्सबर्ग:राहुल ने की बड़ी गलतियां, IPL में भी बतौर कैप्टन सिर्फ किया निराश

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया

    अफ्रीका के सामने 240 रनों का टारगेट था जिसे उसने आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.

    नफिट विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने पहली बार कप्तानी की और इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा

    भारत की हार के साथ ही एक बार फिर से लोकेश राहुल की कप्तानी सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई है।

    जोहान्सबर्ग में हुई राहुल से बड़ी गलतियां


    पहली गलती:

    चौथे दिन जब अफ्रीकी टीम बारिश के कारण हुए एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरी थी तब टीम .

    के तेज गेंदबाजों से बड़ी उम्मीद जताई जा रही थी SA का स्कोर 118/2 था और राहुल ने दूसरा

    ही ओवर आर अश्विन को थमा दिया हालांकि अश्विन ने दो ही ओवर डाले लेकिन 8 रन दे दि बारिश

    के तुरंत बाद पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी बुमराह की गेंदबाजी से ये साफ झलक रहा था

    अगर दूसरी ओर से भी तेज गेंदबाजी होती तो ये बल्लेबाजों पर और प्रेशर डालती अश्विन के दो ओवर के.

    चलते अफ्रीकी बल्लेबाजों को थोड़ा सेट होने का मौका मिल गया।

    दूसरी गलती पहली पारी में 7 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड बनाने वाले शार्दूल ठाकुर को चौथे दिन 10 ओवर बीत

    जाने के बाद राहुल ने गेंदबाजी सौंपी ठाकुर बढ़िया लय में थे और दूसरी पारी में भी एक विकेट ले

    चुके थे केएल ने उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया।

    केएल राहुल को भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, प्रोफेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान राहुल अभी तक फेल ही साबित हुए हैं। दरअसल, जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले केएल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते देखा गया। राहुल ने लगातार दो सीजन पंजाब की कमान संभाली, लेकिन दोनों बार बुरी तरह से नाकामी उनके हाथ लगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!