• Mon. Dec 23rd, 2024

    तीसरे टी-20 मैच के टॉप मोमेंट्स:रोहित ने कार्तिक के हेलमेट पर किया KISS, विराट का हिटमैन के साथ स्कूली फ्रेंड वाला सेलिब्रेशन

    एक भारतीय क्रिकेट फैन के लिए वह हर दिन यादगार और खुशियों वाला होता है जिस दिन टीम इंडिया कोई मैच जीतती है। जब सीरीज अपने नाम हुई हो और वह भी वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ तो खुशी दोगुनी हो जाती है। पूरा मुकाबला एक्शन पैक्ड रहा। अक्षर पटेल की उम्दा फिरकी के बाद हमने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

    विराट, सू्र्या और अक्षर के स्टैट्स तो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगें, लेकिन इस मैच में इनके अलावा कुछ ऐसे मोमेंट्स भी बने हैं जो हमारे मेमोरी बुक में हमेशा के लिए शामिल होने लायक हैं। आईए चार ऐसे ही खट्टे-मीठो पलों से फिर गुजरते हैं…

    हीरो बनने से पहले विलेन बन रहे थे अक्षर

    मैच का सातवां ओवर चल रहा था। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रहा ऑस्ट्रेलिया 6.2 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बना चुका था। तभी अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर बेहद आसान सा कैच टपका दिया। अक्षर बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े थे।

    व्हाइट बॉल क्रिकेट में यह फील्ड पोजीशन इसलिए मशहूर है कि यहां जोंटी रोड्स और युवराज सिंह जैसे फील्डर्स ने शोहरत बटोरी है। लेकिन, गेंद जब अक्षर के पास पहुंची तो वे हक्के-बक्के से लगे। गेंद हाथ से छिटक गई। बल्लेबाज स्टीव स्मिथ थे। स्मिथ अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के लिए पहले कई बार मुसीबत बन चुके हैं। डर था कि आज भी वे कुछ कमाल न कर जाएं। जब कैच छूटा तब स्मिथ सिर्फ 6 रन बनाकर खेल रहे थे।

    हालांकि, भारत के लिए राहत की बात यह रही कि स्मिथ इसके बाद ज्यादा देर टिके नहीं और 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर ऑस्ट्रेलियाई पारी में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए।

    कार्तिक की गलती भारी पड़ते-पड़ते बची, रोहित ने हेलमेट पर KISS

    आठवें ओवर की चौथी गेंद। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/2। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद। मैक्सवेल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। मैक्सवेल ने चहल की गेंद को फाइन लेग की ओर खेला। वे दो रन लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी अक्षर पटेल का रॉकेट थ्रो स्टंप के करीब पहुंच जाता है। गेंद स्टंप से लगे इससे पहले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का ग्लव्स स्टंप पर लगता है और गिल्ली गिर जाती है। इसके बाद गेंद स्टंप लगती है।

    थर्ड अंपायर यह देखना चाहते हैं कि कार्तिक के ग्लव्स से एक गिल्ली गिरी या दोनों। भारत की अच्छी किस्मत देखिए। एक गिल्ली अब भी स्टंप पर थी, जो गेंद के लगने के बाद गिरी। मैक्सवेल रन आउट हो गए। अगर दोनों गिल्ली स्टंप के लगने से पहले गिर गई होती तो मैक्सवेल रन आउट नहीं होते।

    जब कप्तान रोहित को पता चला कि कार्तिक का ग्लव्स गेंद के आने से पहले ही स्टंप पर जा लगा था वे काफी गुस्सा हो गए थे। शुरुआती दो मैचों में भी रोहित इमोशन को कंट्रोल करने में नाकाम रहे थे इस बार भी ऐसा ही हो रहा था। वे बुदबुदा भी रहे थे। लेकिन, जब मैक्सवेल को रन आउट दिया गया तो रोहित ने कार्तिक का हेलमेट चूम लिया।

    डेथ ओवर में फिर पिट गए भुवी

    एशिया कप से लेकर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मुकाबले तक भारतीय मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार हर मैच के 19वें ओवर में पिटाई खाने के लिए ट्रोल हुए। दूसरे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला। तीसरे मैच में भुवी को 19वें की जगह 18वां ओवर दिया गया। फैंस ने सोचा कि शायद नंबर बदलने से किस्मत बदल जाए। लेकिन, लगता है कि भुवी की हालिया किस्मत नंबर पर निर्भर नहीं है। इस बार भी वे पिटे।

    18वें ओवर में भुवनेश्वर ने 21 रन लुटाए। भारत के लिए चिंता की बात यह है भुवनेश्वर कुमार वर्ल़्ड कप के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल हैं।

    जीत के बाद रोहित-विराट का स्कूली फ्रेंड जैसा सेलिब्रेशन

    जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साथ मिलकर खूब जश्न मनाया।

    सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 69 रन) और विराट कोहली (48 गेंद पर 63 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 104 रन की पार्टनरशिप की बदौलत भारतीय टीम एक समय आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बाद में मैच फंसता हुआ नजर आने लगा था। आखिरी ओवर में भारत को 11 रन की जरूरत थी। विराट ने पहली गेंद पर छक्का जमाया तो फिर पेंडुलम भारत की ओर मुड़ गया। लेकिन, अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया मैच में वापस आने लगा।

    तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। लेकिन, चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या कोई रन नहीं बना सके। अब दो गेंदों पर चार रन की जरूरत थी। माहौल काफी टेंस हो चला था। तभी हार्दिक पंड्या ने कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया जैसा उन्होंने एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। तब उन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी। इस बार उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर टीम की नैया पार कराई।

    विराट और रोहित पवेलियन की सीढियों पर बेहद तनाव के साथ मैच का आखिरी लम्हा देख रहे थे। पंड्या के चौके के बाद उन्होंने उसी उत्साह में जश्न मनाया जैसा हम बचपन में भारत की किसी जीत पर मनाते थे। पास बैठकर मैच देख रहे दोस्त के साथ सेलिब्रेट करते हुए। बिल्कुल स्कूली फ्रेंड की तरह।

    Share With Your Friends If you Loved it!