• Mon. Dec 23rd, 2024

    आज पंजाब किंग्स इलेवन की मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल के 23वें मैच में टक्कर है। पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच शाम को 7.30 बजे खेला जाना है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया के मुताबिक मुंबई इंडियंस टीम के स्थानीय खिलाड़ियों को होम पिच का लाभ मिल सकता है। कई खिलाड़ियों ने वहीं प्रेक्टिस की है। संजीव पठानिया चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।

    कोच पठानिया ने बताया कि दोनों ही टीमें संतुलित हैं और दोनों टीमों के बल्लेबाज फार्म में हैं। हालांकि गेंदबाजी हल्की रही है। पंजाब को अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना होगा। पंजाब के गेंदबाज केगिसो रबाडा और वैभव अरोड़ा की स्विंग के आगे मुंबई इंडियन के गेंदबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का भी टेस्ट है।

    मुंबई इंडियंस टीम के स्थानीय खिलाड़ियों को होम पिच का लाभ मिल सकता है

    गेंदबाजी में भी कमाल दिखाना होगा तभी बात बनेगी

    कोच पठानिया ने बताया कि गुजरात टाइटंस के हाथों मिली करारी हार के बाद पंजाब किंग्स इलेवन के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है।

    पंजाब की टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआती 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

    हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी दिखाने वाला कारनामा गेंदबाज कायम नहीं रख पाए।

    ऐसे में आज पंजाब टीम के गेंदबाजों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रह सकता है।

    पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में प्रदर्शन कमजोर रहा था।

    वहीं शिखर धवन का प्रदर्शन पिछले चारों मैचों में अच्छा रहा है।

    उनके बल्ले से कुल 127 रन निकले हैं।

    हालांकि उनके बल्ले से अर्ध शतक नहीं बना है मगर उनकी बल्लेबाजी घातक रही है।

    ऑलरांउडर लायम लिंवगस्टन का प्रदर्शन पिछले मैचों में बेहतर रहा है।

    उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाने के अलावा कई विकेट्स भी चटकाए हैं।

    चेन्नई की टीम के साथ हुए मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन बना मैच का रुख पलट दिया था।

    वहीं 3 ओवर्स में 25 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!