• Mon. Dec 23rd, 2024

    राजस्थान रॉयल्स और SRH टीम का एनालिसिस

    IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट में लीग राउंड के सभी मैच मुंबई के तीन और पुणे के एक मैदान पर खेले जाएंगे। आज हम आपको दो ऐसी टीम का SWOT एनालिसिस बताएंगे जो इस सीजन चैंपियन बनने की दावेदार मानी जा रही है। ये टीमें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। आइए टीम की मजबूती (Strength), कमजोरी (Weakness), अवसर (Opportunity) और खतरे (Threat) का विश्लेषण आपको बताते हैं।

    IPL इतिहास की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स इस बार नए तेवर के साथ नजर आएगी। आगामी सीजन के लिए टीम ने 3 खिलाड़ियों, संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जयसवाल (4 करोड़) को रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इस बार राजस्थान रॉयल के मैनेजमेंट ने टीम को और बेहतर बनाने के लिए 89.05 करोड़ में 21 धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदा है।

    राजस्थान रॉयल्स इस बार नए तेवर के साथ नजर आएगी


    स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूती: टीम के पास युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और केसी करियप्पा जैसे स्पिनर्स मौजूद हैं।

    चहल और अश्विन टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में लीडिंग विकेट टेकर्स भी हैं।

    वहीं, केसी करियप्पा भी इस फॉर्मेट के कंजूस गेंदबाज माने जाते हैं।

    चहल का IPL में प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। उन्होंने 114 मैच में 139 विकेट अपने नाम किए हैं।

    अश्विन तो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

    राजस्थान की बल्लेबाजी कमाल की बल्लेबाजी में इस बार टीम के पास सैमसन और बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, करुण नायर और रैसी वान डेर डूसेन, रियान पराग जैसे नाम शामिल हैं।

    पहले टीम 2 से 3 खिलाड़ियों पर निर्भर रहती थी|

    लेकिन ऑक्शन में इन नामों के जुड़ने के बाद टीम की ये कमी दूर हो गई है।

    साथ ही कुमार संगाकारा का टीम में होना युवा खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है।

    संगाकारा दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं।

    उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकी थी।

    2014 के टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी वे हिस्सा रहे थे।

    उन्हें दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में उनके पास टीम को देने के लिए काफी अनुभव है।

    Share With Your Friends If you Loved it!