• Wed. Dec 18th, 2024

    T20 WC जीतने का इतिहास दोहराना चाहते हैं रोहित शर्मा, कहा- कोई कसर नहीं रहने देंगे

    भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व (ICC T20 World Cup 2021)को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है, वह सब करेगी.

    भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में जीता था. आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है.

    इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया और कहा कि हम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे.

    रोहित शर्मा की पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी कमेंट किया और कहा आइए इसे एक साथ जीतें और फिर से इतिहास रचें.

    14 साल पहले नाम किया था खिताब

    रोहित शर्मा ने आगे कहा, ”तब से 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी. हमने सब कुछ झोंक दिया.”

    अभी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे रोहित और कप्तान विराट कोहली भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य होंगे.

    रोहित ने 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

    इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान किया है.

    Share With Your Friends If you Loved it!