IPL 15 का 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया।
मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की। अगर इस मैच के विलेन की बात करें, तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को मुकाबले का विलेन माना जा सकता है।
राहुल लगातार तीसरी पारी में असफल रहे और 19 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने।
इस मुकाबले के पहले वह गुजरात के खिलाफ 8 और कोलकाता के सामने बगैर खाता खोले आउट हो गए थे।
राजस्थान के खिलाफ राहुल की धीमी पारी ने बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया।
ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ सतर्कता के साथ खेलने के चक्कर में राहुल ने पावरप्ले में काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की
राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में राहुल ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए थे।
उस मुकाबले का दबाव उनकी बल्लेबाजी में इस बार भी नजर आ रहा था।
ट्रेंट बोल्ट के सामने राहुल स्ट्राइक रोटेट करने में भी परेशानी महसूस कर रहे थे।
कहते हैं कि अटैक डिफेंस का बेस्ट फॉर्म होता है।
राहुल बोल्ट के खिलाफ ऐसा करने को बिल्कुल तैयार नहीं नजर आए।
परिणाम हुआ कि बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी LSG को पावरप्ले में धीमी शुरुआत मिली।
प्रसिद्ध कृष्णा के बिछाए जाल में आसानी से फंसे राहुल
पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर राहुल के साथ कर्नाटक की टीम में खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा आए।
अब तक राहुल अधिकतर गेंदें डॉट कर रहे थे। इस ओवर में उन्होंने हाथ खोलने का सोचा।
ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल ने ऑफ स्टंप के बाहर की फुल लेंथ बॉल।
गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई।
बोल्ट ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 9 गेंदों पर 17 रन जमाए थे।