• Fri. Nov 22nd, 2024

    राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। हार्दिक की फील्डिंग पर स्टेडियम में ठहाकों की गूंज| गुजरात टाइटंस की टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ गुजरात IPL 15 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

    गुजरात की तरफ से यश दयाल पारी का 17वां ओवर लेकर आए। इस दौरान जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर जोस ने बड़ा शॉट खेला और बॉल हवा में लॉन्ग ऑफ पर खड़े हार्दिक की ओर चली गई। बटलर का आसान सा कैच पकड़ने के दौरान फिसले, गेंद बाउंड्री पार

    सबको लगा कि हार्दिक जैसा दिग्गज फील्डर इतना आसान कैच किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगा। लॉन्ग ऑफ पर सिंपल कैच पकड़ने के लिए रेडी नजर आ रहे हार्दिक का पैर फिसल गया। पांव फिसलते ही हार्दिक जमीन पर गिर पड़े। इधर गेंद ने आराम से टप्पा खाया और बाउंड्री के बाहर चली गई।

    हार्दिक जैसा दिग्गज फील्डर इतना आसान कैच किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगा

    कैच के किस्से के बाद बटलर के चेहरे पर बिखरी मुस्कान
    हार्दिक के इस कारनामें के बाद स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा।

    अब हार्दिक भी करते तो क्या करते।

    एक खिसियानी हंसी के जरिए अपनी गलती छिपाने का प्रयास किया। बटलर भी हंसने लगे।

    जोस बटलर इस कैच के छूटने तक टेस्ट इनिंग खेल रहे थे।

    कैच मिस होने के बाद जोस बिल्कुल बॉस की तरह खेलने लगे।

    पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगे।

    सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके बटलर ने 50 रन पूरा होने तक एक भी छक्का नहीं लगाया था।

    इसके बाद बटलर ने खेलने का अंदाज बदल दिया। 12 चौकों |

    2 छक्कों की मदद से बटलर 56 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली।

    Share With Your Friends If you Loved it!