• Sun. Dec 22nd, 2024

    गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी 12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस

    Gautam Gambhir

    2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह लेंगे. बीसीसीआई ने मंगलवार को यह घोषणा की कि गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच होंगे.

    Also Read: अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शामिल

    गंभीर जब से भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं, हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर उनकी सैलरी कितनी होगी. साथ ही फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि गंभीर कितने समय तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. बता दें कि गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया. केकेआर के चैंपियन बनने के बाद से ही गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने की मांग हो रही थी. 

    Also Read: About Trainee Identification Number (TID): Definition, Meaning, and Verification Process

    गौतम गंभीर के कार्यकाल और सैलरी पर असमंजस

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर ने अभी सैलरी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. अभी यह भी साफ नहीं है कि वो कितने समय तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. हालांकि, जब राहुल द्रविड़ के बाद नया कोच तलाशना शुरू किया गया था तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि नए कोच की सैलरी उसके अनुभव के आधार पर होगी. वहीं गंभीर के कार्यकाल की बात करें तो वो भी अभी तय नहीं है. पर रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर 2027 वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच रह सकते हैं.

    Also Read: अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

    12.5 करोड़ रुपये सालाना और विदेश दौरों पर विशेष भत्ते

    गंभीर ने भले ही अभी सैलरी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन उनकी सैलरी को लेकर कई रिपोर्ट आ चुकी हैं. ताजा रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर को 12.5 करोड़ रुपये सालाना मिल सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर को विदेशों दौरों पर 21 हजार रुपये डेली अलाउंस टीम के साथ बिजनेस क्लास यात्रा और शीर्ष स्तरीय सुविधाओं में आवास मिलेगा. 

    Also Read: 63 Missing After Landslide Sweeps Two Buses into Nepal’s Trishuli River

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी 12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस”
    1. Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post

    2. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

    Comments are closed.