• Wed. Jan 8th, 2025

    आनंद महिंद्रा ने नटराजन और शार्दूल को गिफ्ट में दी THAR-SUV कार

    ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को लेकर महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने 6 भारतीय युवा क्रिकेटर्स को एक कार इनाम के रूप में देने का ऐलान किया था। उन्होंने इस वादे को निभाते हुए तेज गेंदबाज टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को नई THAR-SUV कार गिफ्ट कर दी है। वहीं, अन्य 4 खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी को भी जल्द इस कार की डिलीवरी की जाएगी।

    नटराजन ने महिंद्रा को साइन्ड जर्सी गिफ्ट की

    नटराजन ने लिखा, ‘जब मैंने महिंद्रा थार ड्राइव किया, तो मुझे मजा आया। मैं आनंद महिंद्रा जी का आभार जताता हूं कि उन्होंने मेरे परिश्रम को देखा। आपका क्रिकेट के प्रति प्रेम देखकर मैं खुश हूं और आपको जल्द ही मेरे द्वारा साइन की गई जर्सी मिलेगी। यह जर्सी मैंने गाबा टेस्ट में पहनी थी।’

    ”देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि”

    टी नटराजन को सबसे पहले थार SUV की डिलीवरी हुई। इसकी जानकारी नटराजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। नटराजन ने आभार जताते हुए लिखा, ‘भारत के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरा रास्ता बेहद कठिन रहा है। पर इस दौरान मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, उसने मुझे अभिभूत कर दिया। लोगों के समर्थन और प्रोत्साहन से मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं।’

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती

    दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसमें 19 जनवरी को ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया की गाबा के मैदान पर 32 साल बाद पहली हार थी।

    6 युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया

    इसके बाद आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘‘6 युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया (शार्दूल ठाकुर का दूसरा मैच था)। उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण सेट किया है कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।’’

    उन्होंने लिखा, ‘‘यह उनके (युवा खिलाड़ियों) उदय होने की सच्ची कहानी है। उन्होंने बेहतर करने के लिए मुश्किल हालात पर काबू पाया और युवा पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक प्रेरणा दी है। उन्हें यह नई THAR SUV गिफ्ट देने में मुझे काफी खुशी हो रही है। सिराज, शार्दूल, शुभमन, नटराजन, नवदीप और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाकर इतिहास रच दिया।’’

    Share With Your Friends If you Loved it!