• Fri. Sep 20th, 2024

    Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के नहीं होने से पाकिस्तान की टीम में ऐसा क्या होगा जिसका भारत को मिलेगा फायदा, पूर्व सेलेक्टर ने बताया

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बिना ही मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान को अपना पहला ही मैच भारत के खिलाफ खेलना है और इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक दो बार एशिया कप खिताब जीता है और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ये टीम अब जाकर भारत के खिलाफ कोई मैच खेलने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो शाहीन ही थे जिन्होंने भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को आउट किया था और इससे पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत के खिलाफ जीत मिली थी। 

    अब एशिया कप में शाहीन अफरीदी की सेवा बाबर आजम को नहीं मिल पाएगी और ये इस टीम के लिए बड़ा झटका है तो वहीं भारत के लिए ये एक बड़ा मौका है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम के मुताबिक 22 साल के शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए बड़े मैच विनर हैं और उनका मानना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अपने इस गेंदबाजी की कमी जरूर महसूस होगी। सबा करीम का मानना है कि शाहीन अफरीदी के नहीं होने से पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का बैलेंस खराब होगा और इससे एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को फायदा हो सकता है। 

    सबा करीम ने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी सबसे बड़ा मैच विजेता है। पाकिस्तान उसकी अनुपस्थिति को महसूस करेगा। अफरीदी की अनुपस्थिति के बाद पाकिस्तान टीम अपना संतुलन खो देगी। इससे निश्चित रूप से भारत को फायदा होगा क्योंकि मेन इन ब्लू पूरी तैयारी के साथ जा रहा है। कई युवा तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं और टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!