• Wed. Jan 22nd, 2025

    एश‍ियन गेम्स 2023 में भारत ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी, टूट गए सारे रिकॉर्ड

    India

    भारत ने एश‍ियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया है. उसने 100 मेडल जीत लिए हैं. इसमें खबर लिखने तक 25 गोल्ड शामिल रहे. भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया. उसने गोल्ड जीता. विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. भारत ने इसे 26-24 से जीता. शनिवार की सुबह टीम इंडिया के लिए अच्छी रही. उसे तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले. इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला.

    Also Read: Student thrashes ‘Physics Wallah’ teacher with slipper

    एश‍ियन गेम्स में भारत ने हासिल किए 100 मेडल्स

    एशियन गेम्स में इस बार भारत ने रिकॉर्ड मेडल हासिल किए हैं और पदकों की सेंचुरी बना दी है. इससे पहले भारतीय एथलीट्स ने खेलों के 13वें दिन तक 22 गोल्ड समेत 95 मेडल देश की झोली में डाल दिए और आज 5 पदक जीतकर पदकों शतक पूरा कर दिया. हांगझोऊ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड बनाया. ‘इस बार 100 पार’ का लक्ष्य लेकर चीन पहुंचे भारतीय एथलीट्स ने 100 से ज्यादा पदक हासिल कर लिए.

    Also Read: Sikkim dam washed away in 10 minutes after flash flood

    Asian Games 2023

    मेडल्स की सेंचुरी

    जान लें कि एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत ने हॉकी में गोल्ड समेत 9 पदक जीतकर मेडल टैली 95 तक पहुंचा दी थी. सौ पदकों का पार होना इसलिए तय था क्योंकि कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट्स फाइनल में थे, बस मेडल का रंग तय होना बाकी था. और आज सुबह 5 पदक जीतकर भारत ने पदकों की संख्या को 100 के पार पहुंचा दिया.

    Also Read: रिज़र्व बैंक: लगातार चौथी बार नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

    पहली बार 20 से ज्यादा गोल्ड

    गौरतलब है कि क्रिकेट में मेडल आना तय है क्योंकि भारतीय टीम फाइनल खेल रही है. एक और पदक बैडमिंटन से मिलेगा क्योंकि पुरुष युगल में सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है. यानी भारत को कम से कम 102 पदक मिलने तय हैं. एशियन गेम्स के इतिहास को देखें तो भारत ने पहली बार पदकों का शतक पूरा किया है. इसके अलावा ये भी पहली बार है कि भारतीय एथलीट्स ने 20 से ज्यादा गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले हैं.

    Also Read: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप मैच से पहले बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू

    Share With Your Friends If you Loved it!