• Wed. Jan 22nd, 2025

    एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जीता पहला स्वर्ण पदक, एयर राइफल टीम ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

    Asian Games 2023

    एशियन गेम्स के दूसरे दिन भी, भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है. इस मेडल को 10 मीटर एयर राइफल टीम ने जीता है, जिसमें दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल शामिल हैं. इस टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है, क्योंकि दिव्यांश, ऐश्वर्य और रुद्राक्ष की टीम ने 1893.7 पॉइंट्स का रिकॉर्ड बनाया, जो कि चीन के 1893.3 पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहले दिन पर, एशियन गेम्स में भारत ने 5 मेडल जीते थे.

    Also Read: Swiggy Users Claim Extra Rs. 3 Charges on Orders; Company Attributes It to a ‘Technical Bug’

    भारत ने बनाया एशियन गेम्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Indian shooters

    एशियन गेम्स के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी शानदार रही है, क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने देश को यह गोल्ड दिलाया. इसी के साथ भारतीय तिकड़ी शुरुआत में पीछे थी और चीन लीड पर था. मगर, चौथे सीरीज में भारतीय निशानेबाजों ने वापसी की और आखिरी यानि 6वें सीरीज तक अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल जिताया. 

    Also Read: सुक्खा दुनेके हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

    ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए. भारतीय तिकड़ी ने चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 पॉइंट स्कोर किए थे. मगर, अब इस प्रतियोगिता में भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है. बता दें, इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632.5 पॉइंट, ऐश्वर्य प्रताप सिंह 631.6 और दिव्यांस सिंह पंवार 629.6 पॉइंट स्कोर बनाया. 

    Also Read : Multiplex Association Declares National Cinema Day: Tickets at Only 99 Rupees

    Share With Your Friends If you Loved it!