• Mon. Dec 23rd, 2024

    सिर्फ साढ़े 3 दिन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटका, 9 विकेट से जीता गाबा टेस्ट

    गाबा के मैदान में पहले दिन सिर्फ 147 रन पर ढेर होने वाली इंग्लिश टीम के लिए दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर रॉरी बर्न्स एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर एकेल्स कैरी के हाथों कैच करवाया. हसीब हमीद और मलान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे सेशन में वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैरी के हाथों विकेट के पीछे लपके गए. सिर्फ 61 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान रूट और मलान पर बड़ी जिम्मेदारी थी. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले रूट और 6 रन बनाने वाले मलान ने दूसरी पारी में भरपाई की.

    ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में पहले दो दिन बुरी तरह पस्त दिखी इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने तीसरे दिन दमदार वापसी करते हुए मैच को पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया (Austrtalia) की पकड़ में जाने से फिलहाल रोक दिया है. एशेज सीरीज (Ashes 2021) के इस पहले मैच के तीसरे दिन कप्तान जो रूट (86 नाबाद) और डेविड मलान (80 नाबाद) की जबरदस्त पारियों और 159 रन की साजेदारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 220 रन बना लिए. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस मुकाबले में 58 रन आगे है. इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू होने से पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 425 रन पर खत्म की. दूसरे दिन शतक ठोकने वाले ट्रेविस हेड 152 रन बनाकर आउट हुए, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंच सका.

    मलान-रूट की साझेदारी से इंग्लैंड को राहत

    इस साल बेहतरीन फॉर्म में रहे इंग्लिश कप्तान रूट ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी काबिलियत का परिचय दिया. रूट ने मलान के साथ मिलकर दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. तीसरे सेशन में भी दोनों की बल्लेबाजी जारी रही और बारी-बारी से दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

    पहले जो रूट ने अपना 51वां अर्धशतक पूरा किया और फिर मलान ने 8वां अर्धशतक जमाया. इस दौरान दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाकर मजबूती के साथ दिन का खेल खत्म किया.

    मलान और रूट के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 159 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है और चौथे दिन उनके सामने बची हुई 58 रनों की ऑस्ट्रेलियाई बढ़त को भी खत्म करने का लक्ष्य होगा. साथ ही इस साल पहले ही टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक जमा चुके जो रूट 2021 में अपना सातवां और ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहला टेस्ट शतक जमाना चाहेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!