• Mon. Dec 23rd, 2024

    टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का टूटते-टूटते रह गया रिकॉर्ड

    Austrelia

    टी20 वर्ल्ड कप में में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम दर्ज है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.

    कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया से पहले यह खास कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम का रिकॉर्ड भी उसी के नाम दर्ज था, लेकिन नामीबिया के खिलाफ आज 86 गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने के बाद उसने खुद के ही रिकॉर्ड में सुधार किया है.

    Also Read :मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का हुआ निधन

    श्रीलंका का बड़ा रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचे

    टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज है. टी20 वर्ल्ड कप 2014 का एक मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच चटगांव में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंकाई टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90 गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. 

    Also Read : Munjya Movie Review: An average blend of horror and comedy 

    बता दें आज के मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम नामीबिया को 5 गेंद और शेष रहते मात देने में कामयाब हो गई होती तो यह खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया होता. मगर वह यह कारनामा करने से चूक गई. टी20 वर्ल्ड कप में में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है

    Also Read : Punjab National Bank To Open Dubai Representative Office

    Share With Your Friends If you Loved it!