• Sat. Jan 18th, 2025
    बांग्लादेश

    बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने नेतृत्व करते हुए बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की टी20 मैच की सीरीज1-1 से बराबर कर ली, जिसमें उन्होंने अर्धशतक जमाया। इसके बाद, सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को होगा।

    बुधवार को सिलहट के मैदान पर मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। टीम के लिए कप्तान शांतो ने नाबाद 53 रन की पारी खेली और चौके के रूप में विनिंग शॉट भी लगाया।

    Read Also : चीन रूस साझेदारी: चांद पर न्यूक्लियर प्लांट की निर्माण की कड़ी में

    बांग्लादेश की शुरुआत शानदार, शांतो ने जिताया

    बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। लिटन दास और सौम्य सरका ने ओपनिंग की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 63 रन बनाए। 7वें ओवर में सरकार 26 रन बना कर मथीशा पथिराना की बॉल पर मैथ्यूज को कैच थमा बैठे। 9वें ओवर में दास भी 36 रन बना कर चलते बने। आखिर में नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदॉय टिके रहे और साथ नाबाद 87 रन की साझेदारी करते हुए मैच जिता दिया। शांतो ने 53 रन और हृदॉय ने 32 रन की नाबाद पारी खेली। बॉलिंग में टीम ने एफर्ट दिखाया। तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और सौम्य सरकार को 1-1 विकेट मिला।

    Read Also : तमिलनाडु तट के पास नाव से 99 किलो ड्रग्स बरामद

    श्रीलंका का बल्लेबाजी में टीम एफर्ट

    श्रीलंका के चार बल्लेबाजो ने थोडे़-थोड़े रन बनाए। ओपनिंग करने आअविष्का फर्नांडो 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस ने 36 रन और किमांडु मेंडिस ने 37 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा 7 रन बना कर आउट हो गए। आखिर में कप्तान चरिथ असलंका ने 28 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज 32 रन और दासुन शानाका 20 रन बना कर नाबाद रहे।

    Read Also : धनंजय सिंह: धनंजय पर 43 केस… 22 में दोषमुक्

    Share With Your Friends If you Loved it!