• Wed. Jan 22nd, 2025

    BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब कभी मैदान पर नहीं दिखेगा धोनी वाला 7 नंबर

    MS Dhoni

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ट्रिब्यूट देते हुए उनकी संख्या 7 की जर्सी को रिटायर करने का निर्णय लिया है. धोनी ने इस संख्या की जर्सी में खेलते हुए तीनों फॉर्मेट्स में भारत का प्रतिष्ठान बढ़ाया था. धोनी एकमात्र कप्तान बने हैं जिन्होंने भारत को तीन ICC ट्रॉफीज जीतने में सफलता प्राप्त की है, जिसमें शामिल हैं ICC ODI वर्ल्ड कप, ICC टी20 वर्ल्ड कप, और ICC चैंपियंस ट्रॉफी.

    Also Read: Actor Shreyas Talpade undergoes angioplasty after collapsing of heart attack

    BCCI ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबर की जर्सी चुनने का विकल्प नहीं है. बता दें कि धोनी की तरह ही इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. BCCI ने 2017 में उनकी सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी रिटायर कर दिया था.

    Also Read: Over 80 Hospitalized Due to Food Poisoning Following Wedding Reception at Nagpur Resort

    किसी खिलाड़ी को नहीं मिल सकती नंबर-7 और 10 जर्सी 

    बता दें कि जर्सी रिटायर का मतलब है कि कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए इन दोनों नंबर की जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि BCCI के एक अधिकारी ने बताया, ‘युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है.’

    Also Read: मेघालय CM को संसद के मेन गेट से जाने से रोका गया

    बता दें कि एक नियम के रूप में ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की इजाजत देता है, लेकिन भारत में लिमिटेड ऑप्शन हैं. BCCI अधिकारी ने कहा, ‘वर्तमान में, भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर हैं. इसलिए भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक भी टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं. इसका मतलब है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.’

    Also Read: Rishi Sunak: PM’s popularity plunges to record low amid Rwanda row

    Share With Your Friends If you Loved it!